रोटरी सेंट्रल हिसार ने दयानंद महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाईयों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर रोटरी सेंट्रल हिसार की तरफ से प्रधान रो. रवि महता, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रोफेसर हरीश जुनेजा व को-प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रोफेसर पी.पी. तनेजा व दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर विजय सिंह व डॉ छवि मंगला ने हस्ताक्षर किए।

रोटरी सेंट्रल हिसार के प्रधान रवि महता ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इससे एन.एस.एस. से जुड़े विद्यार्थियों को सामाजिक गतिविधियों, स्वास्थ्य जागरूकता और नेतृत्व क्षमता के गुणों को विकसित करने में सहायता मिलेगी। रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा इन कार्यों में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने हेतु कार्यशाला, रैली, स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी गतिविधियां व पर्यावरण सुरक्षा के लिए अभियान चलाए जाएंगे।
इसके अलावा रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा रक्तदान शिविर, आपदा प्रबंधन शिविर, व्यक्तित्व विकास से संबंधित कार्यशाला के रूप में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। यह एमओयू 30 मई 2026 तक की अवधि के लिए किया गया है जिसे दोनों पक्षों की सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद सभी उपस्थित रोटेरियन सदस्यों व महाविद्यालय प्रतिनिधियों ने परस्पर बधाइयां में शुभकामनाएं दीं तथा इस पहल को विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया।
इस अवसर पर रोटरी सेंट्रल हिसार के प्रधान रो. रवि महता, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रोफेसर हरीश जुनेजा, को-प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रोफेसर पी.पी. तनेजा, सचिव रो. विनोद आहूजा, कोषाध्यक्ष रो. संजय ठकराल, सह सचिव रो. विकास ठकराल व रो. राकेश महता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
About The Author














