उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 29 मई से प्रशिक्षण का कारवां शुरू होगा और 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर समाप्त होगा। प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से नागरिकों को योग के महत्व एवं लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी धर्मपाल पूनिया ने बताया कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर 25 मई को प्रात: 3:30 बजे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 7:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। 29 से 31 मई तक जिले के खेल स्टेडियम, व्यायामशाला व अन्य उपयुक्त स्थानों पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई, डीपीआई को योग समिति शिक्षक, खेल विभाग के योग प्रशिक्षक व आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। 5 से 7 जून तक जिले के सभी स्कूलों में योग समितियों के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योगा ट्रेनरस, पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एवं आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी प्रकार 9 से 11 जून तक जिला तथा ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, सरंपच, पंच, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, पीटीआई, डीपीआई, एनसीसी व स्काउट कैडेट को खेल विभाग के योगा ट्रेनरस, पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एवं आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों स्टेडियम, खेल मैदान, व्यायामशाला एवं अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 14 से 16 जून तक जिला स्तर पर मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, एनसीसी व स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ व इच्छुक जन-साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस की पायलट रिहर्सल होगी। जिला स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों, पुलिस पर्सनल, एनसीसी/एनएसएस, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केंद्र एवं गाईडस हिस्सा लेंगे। स्कूली बच्चे हाथ में योगा स्लोगन के बैनर लेकर चलेंगे। 21 जून सुबह 7 से 8 बजे तक 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यक्रम संयोजक रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेलकुद अधिकारी सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन करेंगे।
About The Author














