हरियाणा में हिसार के दिल्ली राेड स्थित एमजी क्लब काे बम उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में क्लब संचालक बरवाला राेड स्थित तायल गार्डन वासी डाॅ. अनुराग बिश्नाेई ने मिलगेट थाना पुलिस काे शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है।

क्लब संचालक डाॅ. बिश्नाेई ने बताया कि कुछ दिन पहले का मामला है। शाम के समय क्लब की लाॅबी में बैठा हुआ था। चाैथी मंजिल काे किराये पर दिया हुआ है। इसका किरायेदार अंकुश चाेपड़ा व तीन अन्य लाेग आए थे। मुझसे कहा कि एमजी क्लब द्वारा एक्साइज लाइसेंस का आवेदन किया है, उसे वापिस ले लाे।
आराेप है कि जब उसकी बात मानने से इनकार किया ताे चाेपड़ा ने धमकी दी कि तेरी बिल्डिंग के चाैथे फ्लाेर व तुझे बम से उड़ा दूंगा। अगर दाेबारा क्लब में दिखा ताे जान से मार दूंगा। इसके बाद वहां से जान बचाकर पिछले गेट से निकलकर पुलिस थाना पहुंचा था। डाॅ. बिश्नाेई ने बताया कि चाेपड़ा ने चाैथी मंजिल की दीवारें ताेड़कर अपने हिसाब से निर्माण कर रहा था। इसकाे लेकर उसे मना किया था, जिसके चलते उक्त धमकी मिली है। इनसे जान का खतरा है जिसके चलते आराेपियाें से सुरक्षा मुहैया करवाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
About The Author














