नगराधीश राजेश खोथ ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडों की लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने एवं शिकायतों के निवारण पर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों के समाधान हेतु अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटान अधिकारी समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों का शीघ्र समाधान मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों को सीएम विंडो की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए निपटारा करने की हिदायत देते हुए कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नगराधीश राजेश खोथ ने बताया कि अधिकतर विभागों में सीएम विंडों की शिकायतों का निवारण अधिकारी अधिक तीव्रता से पूर्ण कर देते हैं, वह अधिकारी प्रशंसा योग्य हैं। बैठक में सीईओ अश्वीर नैन एवं बरवाला की एसडीएम विजया मलिक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author














