संत निरंकारी भवन के सामने एकता पार्क रेलवे फाटक छोटू राम कॉलोनी में चल रहे 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 7 वें दिन योग – प्राणायाम का अभ्यास करते हुए भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने साधकों को इतना हंसाया की हंसते हंसते उनके चेहरे पर खुशी के साथ-साथ पसीने से शरीर इतना तर – बदर हुआ कि उनके शरीर के विकार बाहर निकलने और शुद्ध व स्वस्थ शरीर का अनुभव उन्हे होने लगा। उन्होंने कहा कि हंसना ही जीवन है । हंसते रहा करो । हंसने के मौके मत छोड़ा करो । न जाने इस तनाव भरे वातावरण में कब किसका साथ छूट जाए। स्वयं योगी बनकर अपने परिवार व समाज को स्वस्थ करने का यह सिलसिला हम सबको जारी रखना है । योग को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है ।

हिंदुस्तानी ने हस्त मुद्रा विज्ञान पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष आपके हाथ की उंगलियों में है ।और यही से संपूर्ण शरीर का संचालन होता है ।उन्होंने ज्ञान मुद्रा, वायु मुद्रा , सूर्य मुद्रा , लिंग मुद्रा , पृथ्वी मुद्रा , प्राण मुद्रा , अपान मुद्रा , शून्य , हृदय मुद्रा , वरुण मुद्रा आदि पर विस्तार से चर्चा की ।और स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए इन मुद्राओं के अभ्यासों को प्रतिदिन करने का साधको से आग्रह किया ।
सह योग शिक्षक सुरेंद्र मोहन मदान के पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया । सह योग शिक्षक सुरेंद्र मोहन मदान , संजय खुराना संत निरंकारी भवन हिसार के इंचार्ज व स्थानीय निवासियों के पूर्ण सहयोग से यह 15 दिवसीय निशुल योग प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है । इस अवसर पर योगाचार्य मुकेश कुमार , वीरेंद्र बडाला ने भी योग प्राणायाम के अभ्यास करवाये । योग शिक्षिका तारावंती , सुरेंद्र मोहन मदन, सुखबीर , अभिषेक सोलंकी सहित सैकड़ो योग साधक मौजूद रहे । कालवन प्राकृतिक चिकित्सा से रविकांत शर्मा की पूरी टीम ने वहां निशुल्क मिट्टी पट्टी चिकित्सा की सेवा प्रदान की ।
About The Author














