प्राचीन व ऐतिहासिक महत्व के भवनों और विभिन्न विधाओं से जुड़े निर्माण को संजोए रखने तथा उन्हें बचाने को लेकर बुक वॉम्र्स ने क्विज एवं एम.एन.एस स्टूडियो ने डांस के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट कल्चरल हैरिटेज (इन्टेक) और बुक वाम्र्स ने संयुक्त रूप से किया। तायल आवास के प्रांगण में इस कार्यक्रम को तैयार करवाने के लिए इन्टेक की प्रमुख सुमिता तायल बुक वाम्र्स की संस्थापक कशनी तायल के अलावा प्रणिता सिंह और मंजू सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कशनी तायल ने बताया कि न केवल हिसार अपितु अन्य शहरों के भी प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व के भवनों को बचाने के लिए उनकी संस्था ने इस तरह की पहल की है। सुमिता तायल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से यह समझाया गया कि हमारी पुरानी विरासत और ऐतिहासिक महत्व के भवनों को इस तरह बचाए रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी कला बनावट आदि के बारे में समझ सके। बुक वॉम्र्स के बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया एवं एम.एन.एस स्टूडियो ने डांस-नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के प्रधान ऋषिराज बुड़ाकिया, मधु गोयल आदि ने बच्चों को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
चित्र सहित।
About The Author














