हाउस ऑफ ईव की टीम ने जन्माष्टमी के उत्सव पर ऑनलाइन प्रतियोगिता सेल्फी विद कृष्णा का आयोजन किया जिसका परिणाम कृष्ण छठी के दिन निकाला गया। हाउस ऑफ ईव ग्रुप की फाउंडर सुनीता जिंदल जी की अध्यक्षता में इस प्रतियोगिता का संचालन अर्चना सिंगल जी ने किया। प्रतियोगिता में प्रियंका सिंगल व खुशबू गर्ग विजेता रही। विजेताओं को चांदी से बनी आकृति देकर सम्मानित किया गया।

इसमें से एक पुरस्कार नवीन ज्वेलर्स राजगुरु मार्केट की तरफ से व एक हाउस ऑफ ईव की तरफ से दिया गया।मंजू बंसल , अनामिका सिंगल, रेखा गर्ग, रश्मि वर्मा, किरण बंसल, नेहा गर्ग,अनीता जिंदल, पूजा अग्रवाल व उमा गोयल सभी बोर्ड मेंबर ने अपना पूरा सहयोग दिया। सुनीता जिंदल ने बताया कि हाउस ऑफ ईव की टीम समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है जिससे सभी को जीतने का प्रोत्साहन मिले वह कुछ नया सीखने को मिले ।
About The Author














