हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई ने शहर के एक निजी होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हैड ऑफिस आईसीएआई कमेटी की एमएसएमई और स्टार्टअप कमेटी के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया। सेमिनार का संचालन हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के चैयरमैन सीए परमजीत सिंह ने किया व सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर एमएसएमई कमेटी के वाइस चेयरमैन व सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए डॉ. राज चावला ने शिरकत की। मुख्य प्रवक्ता के रुप में सीए ईशु बंसल और सीए अनिरुद्ध तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमएसएमई और स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गई। एमएसएमई के तहत बताया गया कि किस तरह से लोग अपने उद्योग में एमएसएमई और स्टार्टअप का बेनिफिट ले सकते है। कार्यक्रम में हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के बहुत मेंबर भी मौजूद रहे।

एमएसएमई कमेटी के वाइस चेयरमैन व सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए डॉ. राज चावला ने एमएसएमई और स्टार्टअप के बारे में विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नये विचार व आइडिया के साथ स्टार्टअप करे ताकि स्टार्टअप आगे की फीचर में किसी प्रकार की समस्या ना आए। इसके साथ उन्होंने कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप बेनिफिट कमाने के बारे में बताया। मुख्य प्रवक्ता सीए ईशु बंसल ने एमएसएमई व सीए अनिरुद्ध तिवारी ने स्टार्टअप के बारे में सदस्यों को समस्याओं से रिलेटेड प्रश्नोत्तर का जबाब दिया। इस अवसर पर सीए परमजीत सिंह चेयरमैन, सीए अमित छाबड़ा वाईस चेयरमैन, सीए अमन बंसल सैक्रेटरी सीए प्रतीक आर्या ट्रेजरार, सीए राजदीप श्योराण एक्सक्युटिव मेंबर, सीए विशेष भारद्वाज एक्सक्युटिव मेंबर आदि मौजूद रहे।
About The Author














