श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर हिसार में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के मुख्य पुजारी श्री शशांक टोपरे औरंगाबाद महाराष्ट्र से पधारे। इस अवसर पर मंदिर के महंत राहुल शर्मा व मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। महंत राहुल शर्मा ने बताया कि घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
मंदिर के मुख्य पुजारी शशांक टोपरे जी ने सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा बताई और मंदिर में पधारे सभी भक्तों से धर्म चर्चा की और उन्हें आशीर्वाद दिया। श्री बांके बिहारी जी के प्राचीन मंदिर में आकर उन्होंने सुखद अनुभूति जताई। उन्होंने मंदिर में स्थापित शिवलिंग की भी पूजा अर्चना की। श्री टॉपर जी सपरिवार श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए पधारे थे। इस वस पर महंत राहुल शर्मा ने सपरिवार उनका स्वागत सत्कार किया व मंदिर के भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से उनका अभिनंदन किया व आशीर्वाद लिया।
About The Author














