ओशो सिद्धार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में ओशोधारा मैत्री संघ हिसार ने अपने कौशिक नगर स्थित साधना केंद्र में संडे ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया। आचार्य दिनेश ने सुप्रभात ध्यान करवाते हुए विस्तार से बताया कि सुप्रभात ध्यान एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसे सुबह के समय अपनाकर हम अपने मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण को साफ करते हैं। यह एक ऐसी साधना है जो हमारे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का स्रोत बन सकता है। सुप्रभात ध्यान का मुख्य उद्देश्य हमारे मानसिक अवस्था को शांत करना और हमें अपने आत्मा के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान करना है। सुबह के समय, हमारा मन ताजगी से भरा होता है और हम अपने दिन की शुरुआत करने के लिए तैयार होते हैं।

सुप्रभात ध्यान करने से हम अपने मन को चिंताओं और अफसोसों से मुक्त करके शांति की ओर बढ़ सकते हैं। सुप्रभात ध्यान को प्रात: काल किया जाता है क्योंकि यह सबसे अच्छा समय होता है, जब हम ताजगी और शांति के साथ हमारे दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इसके द्वारा हम अपने आत्मा के साथ मिलकर अपने जीवन के मार्ग को समझने का प्रयास करते हैं। ध्यान के बाद ओशोधारा हिसार के संयोजक आचार्य जयबीर ने टीम सद्गुरु हिसार व टीम सद्गुरु भिवानी के सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें आने वाले कार्यकर्मों को सफल बनाने की रुपरेखा तैयार की गई। ज्ञात हो कि ओशोधारा हरियाणा में ध्यान योग के तीन दिवसीय कार्यक्रम करवाने जा रहा है जोकि 25 से 27 नवम्बर को गुरुग्राम व 1 से 3 दिसम्बर को भिवानी में होगा।
About The Author














