प्रताप भवन राजगढ़ रोड हिसार निवासी श्रीमति उर्मिला श्योकंद ने अपने निवास स्थान पर छत्तीस बिरादरी की महिलाओं के संग फूलों से होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। यह समारोह स्वर्गीय चौधरी सतपाल सिंह श्योकंद द्वारा चलाई गई सालाना परंपरा के तहत मनाया गया।



इस अवसर पर शहर और आज़ाद नगर साकेत कॉलोनी की प्रबुद्ध महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। काफी तादाद में महिलाओं ने राधा कृष्ण लीला, होली धमाल वा हरियाणवी लोकगीतों का आनंद उठाया। इस मौके पर श्री दिलावर सिंह, जयवीर सिंह, श्रीमती सुनीता, सुपुत्री रश्मि सिंह मौजूद रहीं।
About The Author














