हिसार : हिसार एयरपोर्ट का बिना पूर्ण बने और हवाई यात्रा शुरू हुए बिना ही जिस प्रकार से बार-बार उद्घाटन हो रहा है उससे ऐसा लग रहा है हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन मंदिर के घंटे की तरह हो गया है जिसे हर नेता आता है और बजाकर चला जाता है और परिणाम कुछ नहीं निकलता। यह बात हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कई बार उद्घाटन हो चुके एयरपोर्ट का एक बार फिर से आगामी 20 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा उद्घाटन किए जाने की सूचना पर कही। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व अन्य भाजपा नेता एयरपोर्ट के नाम पर हिसार की जनता को लगातार गुमराह करते आ रहे हैं। विधानसभा चुनावों को नजदीक आते ही एक बार फिर से एयरपोर्ट रूपी जिन्न को भाजपा नेताओं ने बोतल से बाहर निकाल दिया गया है और फिर से लोगों की आंखों में धूल झोंकने की योजना बनाई जा रही है। यदि पहले इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है तो अब किस बात का उद्घाटन किया जा रहा है।

जितेंद्र श्योराण ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर माह में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के सवाल पूछे जाने पर बताया था कि हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 37.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। समिति मुख्यमंत्री से सवाल करेगी कि ये 37.81 करोड़ रुपये किन यात्रियों की सुविधाओं पर खर्च किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री से यह भी पूछेंगे कि दूसरे मुख्यमंत्रियों की तर्ज पर बिना हवाई यात्रा शुरू हुए वे किस आधार पर हवाई अड्डे का उद्घाटन कर रहे हैं। समिति अध्यक्ष ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम लेकर जिस प्रकार से जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है वह अनुचित है। पहले 14 जून शुक्रवार को हिसार के जिला उपायुक्त से इन यात्रियों की जानकारी मांगेंगे जिन पर यह 37.81 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। उसके बाद 20 जून को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने हिसार आ रहे सी.एम. नायब सैनी का विरोध किया जाएगा और उनसे भी इसका जवाब व हिसाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हर बार हिसार की जनता को गुमराह करने की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और समिति हिसार वासियों को साथ लेकर 20 जून को इस उद्घाटन का विरोध करेगी।
श्योराण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चीख-चीख कर यहां से उड़ानें शुरू करने के बड़े-बड़े वायदे करते आए हैं यहां तक कि उन्होंने इसकी तिथियां भी बता दी लेकिन उन डेट्स पर यहां से उड़ान शुरू होना तो दूर हिसार एयरपोर्ट अपनी हालात पर यूं ही आंसू बहा रहा है। अभी भी नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता केवल यही गिनवा रहे हैं कि यह काम पूरा हो गया है यह लाइट लग गई, वह पट्टी बन गई है लेकिन यहां से वास्तव में हवाई यात्रा कब से शुरू होंगी इस बारे कोई जानकारी नहीं दी जा रही। यूं बेवजह और बेतुके उद्घाटन करके जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है जबकि यहां से उड़ान शुरू होने का कोई अता-पता नहीं। पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाते हुए एयरपोर्ट के लिए लाखों पेड़ काट दिए गए और उनकी जगह पर दूसरे पेड़ कहीं लगाए नहीं गए।

उन्होंने कहा कि हिसार से बड़ी संख्या में लोग विदेश आते-जाते हैं जिन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए दिल्ली या आस-पास के हवाई अड्डों का सहारा लेना पड़ता है यदि हिसार एयरपोर्ट अपने निर्धारित समय पर शुरू हो जाता तो लोगों की परेशानियों का हल होता और यहां से हिसार के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा का लाभ मिल पाता लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा हिसार एयरपोर्ट का इस्तेमाल लोगों को सुविधा देने की बजाय केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है जिसे अब नहीं होने दिया जाएगा।
About The Author














