हिसार : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसाती मौसम शुरू होने से पहले बाढ़ नियंत्रण को लेकर तमाम प्रबंध 30 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा शॉर्ट टर्म स्कीमों के कार्य को भी पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियां लोगों को धरातल पर नजर आनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी एवं कोताही सहन नहीं की जाएगी।

दहिया मंगलवार देर साय स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत आने वाली सभी 60 ड्रेनों की साफ सफाई का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि 32 ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा करवा लिया गया है। बाकी ड्रेनों की सफाई का कार्य भी निरंतर प्रगति पर है और निश्चित रूप से निर्धारित टाइमलाइन से पहले काम पूरा करवा लिया जाएगा। जिले में छोटी समयावधि की विकास परियोजनाएं पहले ही पूरी करवाई जा चुकी है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों को पूरा करवा कर उनकी फोटो/वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। डीजल तथा बिजली चलित पंप सेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए, जिन पंप सेटों में अगर किसी प्रकार की तकनीकी खामियां हैं तो उन्हें तुरंत दुरुस्त करवाया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन्हें प्रयोग में लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार अस्थाई बिजली के कनेक्शन करवाने का कार्य भी समय रहते पूरा किया जाए। एक्शन प्लान तैयार करके पात्र लोगों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के अंतर्गत आने वाले केसों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी लंबित मामलों की वेरिफिकेशन का कार्य जल्द पूरा करें और एक ठोस एक्शन प्लान तैयार कर विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। बैठक से पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों की तैयारी की समीक्षा करने को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला वाइज अब तक किये गए प्रबंधों की जानकारी हासिल कर समीक्षा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author














