हिसार : महाराजा अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने आज निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न तरह की ठंडे पेय की बोतलें वितरित की। इनमें जलजीरा, शिकंजी, कोला आदि की बोतलें शामिल रहीं। सुबह अग्रसैन भवन के गेट के बाहर स्टॉल लगाकर हर आने-जाने वालों को ठंडे पेय की बोतलें दी गई।

इस अवसर पर कपिशंकर धाम के महंत स्वामी चन्द्र देव व अंतर्राष्ट्रीय भजन व कथा प्रवक्ता साध्वी सुजाता ने अपने हाथों से ठंडे पेय की बोतलें बांटकर एकादशी पर्व मनाने की शुरुआत की। उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला, उपप्रधान प्यारेलाल लाहौरिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास कोहलीवाला, सुरेन्द्र दुर्जनपुरिया, मीनाक्षी जैन के अलावा स्टॉफ सदस्यों ने सेवा कार्य में भाग लिया।
About The Author














