10 लाख के गबन मामले में तत्कालीन डाकपाल गिरफ्तार, 2 दिन के रिमांड पर।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उकलाना चौकी पुलिस ने शाखा डाकपाल के पद पर रहते हुए 10 लाख रुपए के गबन मामले में आरोपी तत्कालीन डाकपाल प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि गांव प्रभुवाला स्थित डाकघर में गांव प्रभुवाला निवासी बलवंत ने 13.08.2019 से 14.06.2023 तक पोस्ट ऑफिस बचत खाता में पैसे जमा करवाए। जो 14 जून 2023 को बचत खाता में कुल 10 लाख रुपए दर्ज दर्शाए। शिकायतकर्ता बलवंत द्वारा बचत खाता में जमा करवाए गए पैसे वापस निकालने की कहने पर आरोपी बहाने बनाने लगा। आरोपी ने शाखा डाकपाल के पद पर रहते हुए खाते की पासबुक में इंट्री कर खाता धारक को पासबुक दे दी परंतु उक्त जमा राशि को शाखा लेखा के सरकारी हिसाब में नहीं लिया है। इस प्रकार आरोपी ने सरकारी राशि को गबन किया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त गबन के बारे में गांव प्रभुवाला निवासी बलवंत की शिकायत पर थाना उकलाना में दिनाक 11 जून 2024 को सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है
About The Author














