हिसार : रोटरी सेंट्रल हिसार डायनमिक वूमन क्लब के सदस्यों द्वारा समाजिक सेवा कार्यों की श्रृंखला में मोक्ष वृद्धाश्रम कैमरी रोड पर एक प्रोजेक्ट का आयोजन किया। क्लब की सदस्याओं ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, भजन गाये व उनके साथ अनुभव सांझा किया। क्लब ने उनकी आवश्यकताओं के अनुसार गद्दे, तोलिये व अन्य सामान भेंट किया। क्लब की प्रधान रोटेरियन नीरजा खन्ना ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना है बल्कि उनके साथ समय बिताना व उनके जीवन में कुछ खुशियां लाना है।

स्प्रिंगफील्ड स्कूल के बच्चों ने उन्हें भजन सुनाए, जिससे वह बहुत प्रसन्न हुए व उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समाज सेविका पंकज संधीर, रो. डॉ. रंजू पोपली, रो. संगीता कत्याल, रो. अर्चना ठकराल, रो. सीमा रहेजा, रो. गीतांजली महता, रो. उषा रहेजा, रो. अंजू ठकराल, रो. मीनू मलिक, रो. सलिल सहगल, रो. वीना ग्रोवर, रो. मीरा कत्याल, रो. सरिता ग्रोवर, रो. उषा जावा, रो. सुनीता महतानी, रो. वन्दना गोयल व रो. उर्मिल महता उपस्थित रहीं।
चित्र सहित।
About The Author














