हिसार : ओ डी एम महाविद्यालय हिसार में ग्रेजुएशन कोर्सेज बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी. (मेडिकल/नॉन मेडिकल), बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस के लिए ओपन काउंसलिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा रेगुलर एम एस सी मैथ्स, एम एस सी केमिस्ट्री, एम एस सी फिजिक्स, एम एस सी कंप्यूटर साईंस, एम कॉम, एम ए पोलिटिकल साइंस, एम ए हिस्ट्री में भी प्रवेश शुरू हुए हैं। इसके साथ ही रेगुलर कोर्सेज के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्सेज के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी देते हुए ओ डी एम महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय रेगुलर कोर्सेज के अलावा डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्सेज के लिए अधिकृत अध्ययन केंद्र भी है।

उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन कोर्सेज बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी. (मेडिकल/नॉन मेडिकल), बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस में प्रवेश के इच्छुक जिन विद्यार्थियों का अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है वे विद्यार्थी उक्त कोर्सेज में दाखिले के लिए अपने डॉक्युमेंट्स के साथ ओडीएम कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन के लिए 10+2 के बाद बी ए, बी कॉम, बी ए मास कम्युनिकेशन व स्नातक के बाद एम एस सी मैथ्स, एम कॉम, एम ए मॉस कम्युनिकेशन, एम बी ए, एम सी ए ,एम ए इंग्लिश, एम ए हिंदी कोर्सेज उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी कोर्सेज में सीटों की संख्या सिमित है। इसलिए ओ डी एम महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को समय रहते अपनी सीट सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मेहनती शिक्षकों की टीम महाविद्यालय को एक अलग पहचान देते हैं जिसकी वजह से महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों से ज्यादा विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। महाविद्यालय में एन एस एस की यूनिट व एन सी सी यूनिट भी संचालित की जाती है उन्होंने बताया कि हिसार, सिवानी व आस-पास के गांवों से महाविद्यालय की बस सुविधा उपलब्ध है। वहीं दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज के बस पास की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
About The Author














