मौसम: पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से वातावरण में नमी होने तथा पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद पिछले दो दिनों से उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अलसुबह धुंध छाई रही तथा विशेषकर रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 28 फरवरी तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान कल मौसम साफ रहने परंतु 25 फरवरी रात्रि से पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 27 फरवरी तक राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की दिशा में भी बदलाव होने तथा हल्की से मध्यम गति से सतही हवाएं चलने की भी संभावना है।जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित।
About The Author














