विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य में हिसार की करीब 250 एनजीओ एकत्रित होकर अपने-अपने क्षेत्र में सेवा के दायरे में और विस्तार व महारत हासिल करने के लिए एक-दूसरे के सहयोग करने का फैसला लिया। उत्तरी भारत कृषि मशीनरी प्रशिक्षण संस्थान हिसार में आयोजित जंभ शक्ति संस्था एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्मार्ट स्किल कॉलेज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जिले की करीब 250 संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक सुर में एक-दूसरी संस्थाओं का अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को सर्वप्रथम सभी प्रकार के निजी हित छोडक़र समाज हित में किए जाने वाले कार्यों को सर्वोपरि रखना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम अपनी संस्था को एक क्षेत्र में विशेष रुप से महारत हासिल करवाएंगे और इसके लिए जंभ शक्ति संस्था पूर्ण रूप से अन्य संस्थाओं का सहयोग करने के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने जिले की आई हुई सभी संस्थाओं को सरकारी योजनाओं से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और समाज में फैली हुई विभिन्न कुराीतियों के खिलाफ कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष में सभी संस्थाओं का एक छत के नीचे एकत्रित होना अपने आप में गौरव का विषय है

समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल धर्मवीर नेहरा ने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में स्मार्ट स्किल कॉलेज के निदेशक प्रवीण गढ़वाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के युवा के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा अभिशाप है और इस क्षेत्र में जंभ शक्ति एनजीओ स्मार्ट स्किल कॉलेज के माध्यम से विशेष प्रकार का अभियान चलाए हुए हैं जिसमें सभी एनजीओ अपना सहयोग कर बेरोजगारी पर कड़ा प्रहार करते हुए युवाओं को रोजगार देने का एक नया आयाम स्थापित करेगी।
About The Author














