हरियाणा के हिसार के कैंट की डिफेंस कालोनी में एक घर के कमरें का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 40 हजार रूपए का कीमती सामान चुराकर ले गए। पास के कमरों में सो रहे किराएदारों को चोरी की भनक भी नही ली। सुबह किराएदारों ने पास के कमरे का ताला टूटा हुआ नजर आया तो माईयड़ गई किराएदार फोन कर चोरी की सूचना दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सदरथाना पुलिस ने महिला सुभान की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना
शिकायत कर्ता के पति गुरविंद्र सिंह ने बताया कि जिस मकान में वह किराए पर रहते हैं वही मकान में अन्य कमरों में 3 किराएदार रहते है वही मकान के प्रथम तल पर मकानमालिक रहते है। लेकिन किसी चोरों द्वारा ताला तोड़ने की आवाज नही सुनी। सुबह पड़ोसी उठे तो कमरे का ताला टूटा हुआ नजर आया। जिसके बाद उन्होने फोन कर चोरी की सूचना दी।

घटना सीसीटीवी में कैद
महिला सुभान ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं वही सीसीटीवी चेक करने पर पता लगा कि रात 1—2 बजे के बीच में दो चोर घर में आते है वही तीसरा चोर कुछ देर बाद घर में दाखिल होता है। सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














