इंदौर, भारत बुधवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया। भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया स्कोर
- भारत पहली पारी
- रोहित शर्मा स्टं कैरी बो कुहनेमैन 12
- शुभमन गिल का स्मिथ बो कुहनेमैन 21
- चेतेश्वर पुजारा बो लियोन 01
- विराट कोहली पगबाधा बो मर्फी 22
- रविंद्र जडेजा का कुहनेमैन बो लियोन 04
- श्रेयस अय्यर बो कुहनेमैन 00
- श्रीकर भरत पगबाधा बो लियोन 17
- अक्षर पटेल नाबाद 12
- रविचंद्रन अश्विन का कैरी बो कुहनेमैन 03
- उमेश यादव पगबाधा बो कुहनेमैन 17
- मोहम्मद सिराज रन आउट 00
- अतिरिक्त: 00
कुल: 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर: 109 रन
विकेट पतन: 1-27, 2-34, 3-36, 4-44, 5-45, 6-70, 7-82, 8-88, 9-108
गेंदबाजी
स्टार्क 5-0-21-0
ग्रीन 2-0-14-0
कुहनेमैन 9-2-16-5
लियोन 11.2-2-35-3
मर्फी 6-1-23-1
About The Author














