◼️भारत की अध्यक्षता में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक औपचारिक रूप से आज दिल्ली में शुरू होगी
◼️विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने बैठक के दौरान कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
◼️भारत का जी-20 देशों से भगोड़े आर्थिक अपराधियों के तेजी से प्रत्यर्पण और संपत्ति की वसूली के लिए बहुपक्षीय कार्रवाई का आह्वान।
◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भू-राजनीति और भू-सामरिक विषय पर भारत के प्रमुख सम्मेलन रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे
◼️त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय
◼️स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने बिल गेट्स से मुलाकात की
◼️सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिए 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी
◼️सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा आज अयोध्या का दौरा करेंगे
◼️विस्तारा एयरलाइंस मुंबई और कोलंबो के बीच दैनिक उड़ानें फिर से शुरू
◼️आगामी वर्षों में सतत और समावेशी विकास देश की विकास गाथा की विशेषताएं- पीयूष गोयल
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री ने वर्चुअली जी-20 समूह की संचालन समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
◼️ग्रीस में एथेंस के पास ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 36 लोगों की मृत्यु, कई घायल

◼️श्रीलंका में फरवरी 2023 के लिए मुद्रास्फीति घटकर 50.6 प्रतिशत हुई
🏏खेल जगत
◼️IND vs AUS Indore test: इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत की पहली पारी सिर्फ 109 रन पर समेट कर जवाब में चार विकेट खोकर 156 रन बनाए
◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें
🇦🇶राज्य समाचार
◼️त्रिपुरा में आज 60 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 मतगणना केंद्रों पर वोटो की गिनती होगी
◼️मेघालय में आज होने वाले मतगणना के लिए सभी तैयारियां हूई पूरी
◼️नागालैंड में आज होनी वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
◼️मध्य प्रदेश सरकार ने तीन लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये का बजट किया पेश
◼️जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया
💰 व्यापार जगत
◼️Sensex Closing Bell: आठ दिनों की गिरावट के बाद बाजार में हरियाली लौटी, सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा, निफ्टी भी ग्रीन
चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे
About The Author














