भिवानी : हरियाणा के भिवानी में हथियार के बल पर आभूषण कारोबारी से तीन लाख रुपए तथा पौने तीन किलो चांदी और सोने के आभूषण की लूट की वारदात सामने आयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात को हुयी वारदात के बाद सर्राफा कारोबारी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन बड़ाला गांव निवासी 41 वर्षीय देवेंद्र ने बताया कि उसकी भिवानी की जैन चौक क्षेत्र में सर्राफा की दुकान है और वह बुधवार रात को रोजाना की तरह ही दुकान से अपने घर लौट रहा था। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान बीच रास्ते में गांव सांगा के समीप दो बाइक सवार छह बदमाशों ने उसकी स्कूटी को पहले तो टक्कर मारी और फिर उसे नीचे गिराकर उसके पैर में लाठी से हमला कर दिया।

उसने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए। घायल व्यवसायी देवेंद्र का आरोप है कि बदमाश उससे करीब तीन लाख रुपये की नकदी एवं पौने तीन किलो ग्राम चांदी और एक तोला सोने के आभूषण लेकर भाग गए।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
About The Author














