हरियाणा के हिसार में ऑनलाइन फ्रॉड कर दो लाख रुपए चोरी करने के आरोप में बरवाला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बरवाला निवासी रितु अग्रवाल ने बताया कि उनकी वाशिंग मशीन खराब हो गई थी। इसको ठीक करवाने के लिए ऑनलाइन सर्विस सेंटर का नंबर सर्च किया था। इसके बाद एक नंबर पर 27 फरवरी को कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने मशीन ठीक करवाने के लिए कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके खाते में से 2 लाख 18 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

अज्ञात ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए
दूसरा मामले में हिसार के सेक्टर-15 की रहने वाली महिला डॉक्टर ने खाने के लिए ऑर्डर किया। मगर खाना नहीं पहुंचा। इसके बाद डॉक्टर ने गूगल पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो खाता नंबर हासिल कर साइबर ठगों ने तीन बार में 99 हजार रुपये निकाल लिए।
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर 15 निवासी डॉ. पुनीता ने पुलिस को बताया कि मैंने 20 फरवरी को मोबाइल से ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था। मगर काफी देर बाद तक भी खाना बताए गए पते पर नहीं पहुंचा। उसने बताया कि गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि वह जोमेटो से बोल रहे हैं। अपना खाता नंबर उन्हें भेज दो, आपके खाने के काटे गए रुपये वापस भेज दिए जाएंगे। आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 82076, 15123 और 2000 रुपये काट लिए गए। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
About The Author














