श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे आज फाल्गून उत्सव शुरू हुआ । मेले की शुरुआत शुक्रवार शुक्ल एकादशी पर सांय 8 बजे से रात्रि जागरण कर गायक कलाकार राजकुमार सांवरा दिल्ली से व किशोरी कनिष्का दिल्ली से अपने मीठे भजनो से बाबा श्री श्याम का गुणगान करेगे l

शनिवार दोपहर 3 से 6 बजे तक आर्चाय आशुतोष एवं वृदावन से आए कलाकारो संग भक्त बाबा संग फूलो की होली खेलेंगे lरविवार को भी दोपहर 3 से 6 बजे तक स्थानीय गायक कलाकारो द्वारा मंदिर प्रागण मे कीर्तन आयोजित किया जाएगा l उत्सव के लिए बाबा का ड्राई फ्रूट का विशेष श्रगार किया जाएगा l एवं मंदिर प्रांगण को भव्य रूप देते हुए सजाया गया है
About The Author














