कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने हिसार के नलवा हलके के गांव बूरे व तलवंडी रूक्का में जनसंपर्क अभियान के दौरान अपनी टीम के साथ दौरा किया। उन्होंने गांवों का अवलोकन करने के उपरांत ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी गांवों के विकास के बड़े-बड़े दावे तो करती है परंतु वास्तविकता तो यह है कि गांवों की सड़कें टूटी पड़ी हैं और गलियां जर्जर हो चुकी हैं। इतना ही नहीं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं होता और खेती के लिए भी समुचित जल की व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। हाल ही में ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों व ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करवाकर सरकार व प्रशासन ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। सरपंचों व ग्रामीणों की मांग मानने की अपेक्षा तानाशाही रवैया अपनाकर उन्हें प्रताडि़त किया गया है। इससे पहले भी सरकार व प्रशासन ने परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लगभग छह लाख बुजुर्गों, विधवाओं व बेसहारा की पेंशन काटकर उनसे कड़वा मजाक किया है। इसी तरह बढ़ी हुई आय दर्शाकर 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड व पीले कार्ड समाप्त कर दिए गए हैं। अनिल मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही इस तरह की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करके लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।

अनिल मान ने कहा की अब जनता भाजपा-जजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है और आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी।
About The Author














