हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में होने वाली मासिक बिजली पंचायत इस बार 5 मार्च की बजाय 11 मार्च को होगी। बिजली पंचायत का आयोजन स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में किया जाएगा। सुबह 11 बजे से आंरभ होने वाली बिजली पंचायत में कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या रख सकता है।

जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिजली पंचायत में उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है ताकि जनसमस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
About The Author














