सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या तरुणा कुहाड़ ने कहा कि वार्षिक उत्सव मनाने का हमारा प्रयोजन छात्रों में सामाजिकता, सामुहिकता और संगठनात्मकता के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होते हैं तथा इससे विद्यार्थियों का चरित्र निखर कर आता है।

इस महोत्सव के मुख्य संतोष कुमारी धर्मपत्नी डॉ. बी.आर. कंबोज, वीसी एचएयू एवं डायरेक्टर एचएयू कैंपस स्कूल रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया जिमसें कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने भक्तिमय प्रस्तुति गणपति जी को समर्पित करते हुए दी। इसके बाद उत्सव का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही कक्षा-3 के विद्यार्थियों की प्रस्तुति जिसकी थीम ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ थी जिसे प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने उपस्थितजनों की खूब वाहवाही बटोरी।

इस प्रस्तुति में देश के जवानों के समर्पण एवं कत्र्तव्यनिष्ठा को दर्शाया गया। देश के अन्नदाता किसानों को जो अपनी जमीन से जुड़े रहते हुए खून-पसीना बहाकर हमारे लिए अन्न उपजाते हैं दर्शाया।
About The Author














