हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में फतेहाबाद में तैनात डीएसपी चंद्रपाल का निधन हो गया वे रोजाना की तरह साइकलिंग पर जा रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डीएसपी चंद्रपाल को नजदीकी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया। डीएसपी चंद्रपाल को साइकिलिंग करने का बहुत शौक था। रोजाना कई किलोमीटर तक साइकलिंग करते थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ था वह साइकिलिंग कर रहे थे। एक्सीडेंट होने से उनकी साइकिल भी टूट गई और सामान भी बिखरा हुवा मिला। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी चंद्रपाल फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में तैनात थे। वह रोजाना की तरह फतेहाबाद पुलिस लाइन से साइकलिंग करते हुए हिसार की तरफ आ रहे थे। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचने के बाद अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण वह सड़क पर गिर गए डीएसपी को सिर व मुंह पर चोटे आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है व अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
About The Author














