फ्री कंप्यूटर कोर्स की 10 मार्च से कक्षाएं आरंभ होगी
हरियाणा प्रदेश में युवाओं को तकनिकी रुप से सक्षम बनाने एवं उन्हें कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए हिसार के गांव सातरोड खास एवं आस-पास के गांवों के 120 लडकों एवं लड़कियों को निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें कंप्यूटर सीखने वाले युवाओं को कॉपी, बैग, कोर्स की पुस्तकें विद्यार्थियों को संस्थान की तरफ से प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए बीआरएम एजुकेशन सोसायटी एवं राह क्लब हिसार की कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए पांच एवं छह मार्च को पंजीकरण किया जाएगा। उसके बाद 10 मार्च से कक्षाएं आरंभ होगी। कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा के अनुसार सभी आवेदकों को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो कि सरकारी नौकरियों में मान्य होगा।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए युवाओं के लिए आधार कार्ड की फोटो स्टेट, बैंक एकाउंट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज की फोटो, फैमली आईडी की फोटोकॉपी के अलावा आवेदकों के पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके लिए 18 से 35 आयु के लडक़े एवं लड़कियां/महिलाएं आवेदन कर सकती है।

कहां मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग:-
सातरोड खास स्थित देवी भवन के पास वाली जाट धर्मशाला स्थित ट्रेनिंग सेंटर आरंभ किया जाएगा। इसके लिए रविवार को राह क्लब हिसार की कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा से कार्यालय में संपंर्क किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपंर्क करे:-
9255968054///9215292929
About The Author














