फतेहाबाद के डीएसपी चंद्रपाल सिंह को उनके गांव झलनिया में राजकीय सम्मान के साथ बिश्नोई समाज की प्रथा के अनुसार दी गई मिट्टी, सुनिए फतेहाबाद के विधायक और फतेहाबाद की है। इस दौरान फतेहाबाद के विधायक दुडाराम, फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी सहित पूरा पुलिस स्टाफ रहा मौजूद।

डीएसपी को सशस्त्र पुलिस द्वारा शस्त्र झुकाकर दी गई सलामी, सभी मौजिज लोगों ने दी श्रद्धांजलि, फतेहाबाद का प्रशासनिक अमला रहा मौजूद।

डीएसपी चंद्रपाल साईकलीन करतें थे। शनिवार को अग्रोहा के पास सड़क हादसे में डीएसपी चंद्रपाल का हुआ था निधन, कार ने डीएसपी चंद्रपाल की साइकिल को मारी गई थी टक्कर।
About The Author














