हरियाणा के हिसार की बेटियों के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उनका हौसला बढ़ाने के लिए लोटस फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेट वुमेन आइकन अवॉर्ड समारोह एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। हिसार के सेक्टर-13 में आयोजित किए गए इस समारोह में समाजसेवा, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला व संस्कृति सहित बहुत से क्षेत्रों में अपनी विजय पताका फहराकर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को लोटस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी पंकज संधीर, डॉ. सत्या सावंत, विश्व पर्वतारोही अनीता कुंडू, डॉ. वीना अरोड़ा, मेघा जैन, संगीता क्रांति व डॉ. वंदना बिश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ लोटस फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे। बॉक्सिंग, कराटे व योग सहित विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक जीतने वाली बेटियां तो इस समारोह में मौजूद रही, इसके साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली महिलाओं ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को नए आयाम प्रदान किए। इसी भांति समारोह में जहां साहित्य धारा से रूबरू होने का अवसर मिला, वहीं कला की बानगी भी देखने को मिली।

इस अवसर पर लोटस फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवार सहित समारोह में हिस्सा लेकर होली मिलन समारोह भी मनाया। खास बात यह रही कि सभी प्रतिभागियों व सदस्यों को कार्यक्रम के समापन पर सुगंधित गुलाल भेंटस्वरूप प्रदान किया गया।
About The Author














