हरियाणा के हिसार में 22 वर्षीय युवती ने एक एकेडमी संचालक व उसके भाई पर छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया हैं। युवती एकेडमी में करती है। युवती के अनुसार संचालक ने उससे कहा कि अगर वह हमारी बात नही मानी तो तुझे एकेडमी से बाहर कर देंगे। हमारी बात मानेगी तो जितने पैसे मागेंगी हम उतने पैसे देने के लिए तैयार है। युवती ने उनसे तंग आकर सिटी थाने में शिकायत दी है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह बरवाला क्षेत्र की रहती है और हिसार में एक एकेडमी में पिछले 6 माह से काम करती है। एकेडमी के संचालक ने एक माह पहले उसके साथ छेड़छाड़ की थी । युवती के अनुसार मना करने के बाद भी एकेडमी संचालक गंदी हरकतों से बाज नही आया और उसे गंदे इशारे करता रहा और अश्लील मेसैज भेजने लगा। एकेडमी संचालक ने उससे कहा कि जितनी भी लड़कियां ने एकेडमी में काम किया है आजतक किसी ने भी मना नही किया है। अगर तूने हमारी बात नही मानी तो तुझे एकेडमी से निकाल देंगे।

युवती ने बताया कि संचालक का भाई करीब 15—20 दिन पहले उसे पिजा खिलाने के बहाने ले गया। इस दौरान उसने पीछे पकड़ लिया और उसके साथ गलत हकरत करने लगा। वह किसी तरह से खुद को छुड़वाकर भागी। इसके बाद से ही लगातार धमकी दे रहे है। युवती एकेडमी संचालक व उसके भाई के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस युवती के बयान पर दोनो के खिलाफ धारा 354A, 354D,354 मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














