नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योगा सेंटर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व झंडा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर मोगा देवी मिंडा मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ मैथ्यू वार्गीज और न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या लीलमा वार्गीज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत डांस व गीत के साथ की गई। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छात्र एवं छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति बड़ा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने आगे बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस वर्ष से महाविद्यालय में संगीत विषय के साथ-साथ योगा विषय को भी सम्मिलित किया गया है और बताया कि योगा की मान्यता महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया लखनऊ द्वारा प्राप्त है। संगीत एवं योगा की परीक्षाएं वर्ष में दो बार संपन्न की जाती है वार्षिक व अर्द्धवार्षिक। प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य संगीत,योगा, फाइन आर्ट पेंटिंग/ड्राइंग की शिक्षा देने के साथ-साथ मंच द्वारा समय-समय पर उपाधियां देना भी हैं। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि डॉ मैथ्यू वार्गीज ने बताया कि अब योगा को स्कूल एवं कॉलेज में एक अनिवार्य विषय बना दिया गया है। अंत में पुरस्कार वितरण द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
About The Author














