ग्रामीण पर्याप्त नहरी पानी की आपूर्ति न होने से तो परेशान हैं ही, इसके साथ-साथ उनके बच्चे समुचित शिक्षा व्यवस्था न होने से बहुत सी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। यह बात कांगे्रस व किसान नेता अनिल मान ने नलवा हलके के हरियाणा के गांव तलवंडी बादशाहपुर का दौरा करते हुए कही। उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव का अवलोकन करने के उपरांत किसानों व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि बिना नहरी पानी के खेती संभव नहीं है और किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इस समस्या के प्रति भाजपा-जजपा सरकार भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी भांति गांव तलवंडी बादशाहपुर के बच्चेे पढऩे के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं। इससे उनका समय व ऊर्जा दोनों ही नष्ट हो रहे हैं। सरकार व प्रशासन को गांववासियों की सुध लेते हुए बेहतरीन शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था करवानी चाहिए।

अनिल मान ने कहा कि अन्य समस्याओं के साथ-साथ किसान व ग्रामीण महंगाई की मार से भी त्रस्त हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई पर रोष जताते हुए कहा कि आम आदमी की आय तो कम हुई है लेकिन महंगाई के कारण वस्तुओं के दाम आसमान को छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस, चावल, दाल, चीनी, नमक व तेल जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं खरीदना आम आदमी के लिए दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा की इन नीतियों से जनता तंग आ चुकी है और अब लोग सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं। अनिल मान ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताकर सत्ता में लाने का कार्य करेगी।
About The Author














