हरियाणा के हिसार में सोमवार को सुमित कुमार, IPS, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के आदेशानुसार व श्री सुरेन्द्र सिंह, HPS, उप पुलिस अधीक्षक, STF, हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 1 आरोपी साकित @ सैफी पुत्र संजय पंजाबी वासी नजदीक गर्ल स्कूल उकलाना मंडी जिला हिसार को 2 अवैध पिस्टल व 2 कारतूसों (हथियारों ) सहित कार्यालय मार्किट कमेटी के सामने से काबु किया है।

इस संबध में अभियोग संख्या 63 दिनांक 05.03.2023 धारा 25/54/59 शस्त्र अधि0 थाना उकलाना, जिला हिसार में अभियोग दर्ज करवाया गया है। अभियोग में प्रथम अनुसंधान मु0सि0 अमित कुमार, एस.टी.एफ. युनिट हिसार द्वारा किया जाकर आगामी अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल, आरोपी तथा माल मुकदमा हवाले 2nd अनुसंधानकर्ता थाना उकलाना, जिला हिसार किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी अवैध हथियारो व नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जाएगी।
आरोपी को काबु करने में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है
- HC अमित कुमार
- HC विजय कुमार
- Ct. रविंदर सिंह
About The Author














