नई दिल्ली : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में मुलाकात की। बैठक में उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट का नाम अमर शहीद अमृता देवी के नाम पर रखने की मांग को लेकर पत्र सौंपा। उनकी ओर से केन्द्रीय मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि सन् 1730 में राजस्थान के मारवाड़ में खेजड़ली नामक स्थान पर जोधपुर के महाराजा द्वारा खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अमृता देवी ने अपनी तीन बेटियों आसू, रत्नी और भागू के साथ अपने प्राण त्याग दिए थे। रेगिस्तान में खेजड़ी के जीवनदायिनी पेड़ को बचाने के लिए अमृता देवी के साथ ही 363 बिश्नोई समाज के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसे बलिदान की घटना पूरे विश्व में अन्य कहीं देखने को नहीं मिलती। प्रकृति संरक्षण के इस महान बलिदान पर अमृता देवी और 363 बिश्नोईयों के प्रति न केवल बिश्नोई समाज, बल्कि समूचे हिंदू समाज में विशेष आदर है। पत्र में मांग की गई है कि बिश्नेाई समाज के अलावा अन्य समाजों की भी पिछले लंबे समय से मांग है कि जोधपुर एयरपोर्ट का नाम अमृता देवी के नाम पर रखा जाए। कुलदीप बिश्नोई द्वारा रखी गई इस मांग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहमति जताते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में औपचारिकताएं पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
About The Author














