हरियाणा में हिसार के गांव गंगवा में संदिग्ध परिस्थितियो 48 वर्षीय महिला का शव मिला । शव की खबर मिलते ही गांव में सनसैनी फैल गई। महिला शव घर के बाहर ही मिला है। पति के अनुसार उसकी पत्नी पेशाब के लिए घर के बाहर बने शौचालय में गई थी। कई देर बाद तक वापिस नही आई तो बाहर आकर देखा तो महिला मृत मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजाद नगर थाना प्रभारी व सीन आफ क्राइम व सीआईए इंचार्ज प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंंचकर गए। प्राथमिक जानकारी में पुलिस को लूट—पाट की घटना लग रही है। पति संतलाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 396 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आभूषण मिले गायब
संतलाल ने बताया कि गौर से देखने पर उसकी पत्नी के हाथ व गले पर निशान थे। वही हाथ की चूड़ी टूटी हुई थी कानों से सोने के 15 ग्राम के टोपस,गले में सोने की दो तबिजी व पैरों में पहनी हुई 12 तौला चांदी की पायजेब गायब मिली। गंगवा निवासी संतलाल ने बताया कि बेसुध पत्नी को वह पड़ोसियों की मदद से नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहॉ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने पति संतलाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 396 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














