होली का महोत्सव हो श्याम प्रेमी होली ना खेले ऐसा हो ही नही सकता। हरियाणा में हिसार के सेक्टर 16-17 में स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को हर्ष व उल्लास से मनाया गया। श्याम भक्तो ने होली पर्व पर बाबा श्री श्याम संग होली खेली और बाबा के चरणो मे रंग-गुलाल अर्पित कर आर्शीवाद लिया।

जब होलिया मे उड़े रै गुलाल सॉग चला तो श्याम भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहा पर मौजूद सभी श्याम प्रेमियो ने एक दूसरे को रंग लगाया व श्री श्याम भजनों पर झुमते नजर आये। इस अवसर श्री श्याम मंदिर समिति के प्रधान विनोद अग्रवाल, आशीष जैन, सुभाष बंसल, शतीश बंसल, त्रिलोक बंसल, अजय जैन सहित बडी संख्या मे श्याम भक्त मौजूद थे
About The Author














