हरियाणा में हिसार के महोला रामपुरा की गली नंबर 4 से ताला ठीक करने वाले दो कारीगर ने लगभग चार लाख के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। मकान के मालिक विनोद वर्मा ने बताया कि 6 मार्च को दोपहर 12 बजे उनकी गली में ताला ठीक करने के लिए 2 लोग आए थे। काफी दिन से मेरी अलमारी का ताला खराब था। विनोद वर्मा ने उनको बुलाकर ताला खोलने को कहा । उन्होंने चाबी लगाई लेकिन ताला नहीं खुला। उन्होंने चाबी ताला ठीक करने वाले आरोपियों ने मकान मालिक से पानी मांगा। विनोद अंदर से पानी लेकर उनको पिलाया।
इसी दौरान दोनों आरोपियों ने सोने के गहने जिसमें पांच अंगूठी एक मंगलसूत्र तीन कान के झुमके कुल मिलाकर लगफाग 20 तोले सोना था। जो सारा अलमारी ठीक करने वाले चुरा कर ले गए। विनोद वर्मा ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करवा दी गई। पुलिस विनोद वर्मा इस शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
About The Author














