विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए पहले चरण में एक हजार गांवों में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी ताकि युवाओं को घर द्वार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर स्थल उपलब्ध हो सके। इसके लिए विभिन्न गांवों में 3 हजार भवन चिन्हित किए जा चुके हैं, जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
विकास एवं पंचायत मंत्री वीरवार को गांव सरसौद-बिछपड़ी स्थित खेल स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले गांवों का विकास गली, नाली तथा चौपाल तक सीमित रखा गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कचरा कलेक्शन किया जाएगा तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की निगरानी संबंधित गांवों के नागरिकों को करनी होगी ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिनंदन/मांग पत्र पर वेटरनरी अस्पताल बनवाने, नई पाइप लाइन बिछवाने, नए खाल, गली, श्मशान घाट तथा जोहड़ बनाने, सभी चौपालों का जीर्णोद्धार करवाने तथा खेतों के रास्तों को पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया।
About The Author














