हरियाणा के हिसार में HSVP ने पुलिस लाइन एरिया के नजदीक सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की। एचएसवी के संपदा अधिकारी राजेश कौथ का कहना है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है । जिसको लेकर इनको पहले भी जताया गया था। आज कार्रवाई करके उनको हटाया गया है।

उधर लोगों का कहना है कि वह लगभग 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं उनके आधार कार्ड राशन कार्ड जैसे कागजात भी बने हुए हैं । HSVP के अधिकारी 8 मार्च को आए थे खाली जमीन करवाने के लिए। वीरवर को एचएसबी के अधिकारी अपनी टीम व जेसीबी के साथ आए और दीवारे तोड़ने लगे। कर्मचारियों ने जेसीबी की सहायता से दो घरों की दीवारों को तोड़ दिया। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि किसी ने शिकायत लगा रखी है कि एचएसवी की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।
नगर निगम में मेयर गौतम सरदाना से मिले जुग्गी वासी

नगर निगम कार्यालय में मेयर गौतम सरदाना से जुग्गी वासी मिलने पहुंचे। मेयर ने उनकी सारी बातें सुनी और तुरंत HSVP के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि इन्होने सरकारी जमीं पर कब्जा किया हुआ है जो कि किसी ने शिकायत लगाई हुई है। मैंने झुग्गी वासियों को कहा कि आप लिखित रूप में दे दे। 12 मार्च को सीएम मनोहर लाल हिसार आ रहे हैं उनके समक्ष आपकी शिकायत रख दी जाएगी। उसके बाद कुछ ना कुछ हल जरूर निकलेगा।
About The Author














