श्रीकांत जाधव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को हिसार मंडल का कार्यभार संभाल लिया है। उनके आगमन मे हिसार मंडल के पुलिस अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक संगठनों, गो सेवकों व गणमान्य व्यक्तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । श्रीकांत जाधव का हिसार से पुराना नाता रहा है, वे हिसार, फतेहाबाद व सिरसा मे पुलिस अधीक्षक के रूप मे अपनी सेवाएं दे चुके है। हिसार मे अपने सेवाकाल के दौरान इन्होने मिशन स्ट्रे कैटल अभियान की शुरुआत की थी जो काफी लोकप्रिय रहा। लोग आज भी उनकी पहल का अनुकरण कर रहे है। फतेहाबाद मे पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने ड्रग तस्करी व युवाओं मे नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके द्वारा इस दिशा मे किये गये प्रयासों के दौरान एक हृदय विदारक घटना सामने आई इसके बाद उन्होने प्रयास नामक संस्था का गठन किया जो हरियाणा मे ड्रग के खिलाफ लोगों को एकजुट करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

श्रीकांत जाधव जी के पास हाल ही में अम्बाला मंडल के साथ-साथ हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो मधुबन का कार्यभार रहा है । हरियाणा प्रदेश मे बढ़ते ड्रग के प्रचलन पर अंकुश लगाने व राज्य को ड्रग मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने उन्हे स्टेट एक्शन प्लान तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी जिसका इन्होने सफलतापूर्वक निर्वहन किया व स्टेट एक्शन प्लान का आगाज भी करवाया है । गांव व वार्ड स्तर पर विलेज मिशन टीम व वार्ड मिशन टीमो का गठन, कलस्टर मिशन टीम, सब डिवीजन मिशन टीम व जिला मिशन टीमों का गठन किया जाकर सम्बधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा चुकी है।
प्राथमिकता— हिसार को कैटल फ्री अगले तीन महीने में किया जायेगा। हिसार मंडल मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया जायेगा। सडको पर पुलिस की विजिबिलिटी बढाई जायेगी व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ड्रग के विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन चलाया जाएगा। हरियाणा प्रदेश को ड्रग मुक्त करने के लिये राज्य मे बनाई गई स्टेट एक्शन प्लान के अनुरूप पालना सुनिश्चित करवाई जायेगी । पुलिस कर्मचारियों के कल्याण पर विशेष ध्यान रहेगा, पुलिस की निष्पक्ष व प्रभावी कार्यशैली से फरियादी को निश्चित समय मे न्याय मिले यह सुनिश्चित करवाया जायेगा व भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति पर कार्य होगा।
About The Author














