हरियाणा के हिसार में कार्यभार संभालते ही एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने की बड़ी कार्रवाई श्रीकांत जाधव बस स्टैंड की ओर जा रहे थे उन्होंने देखा कि ग्रोवर मार्केट में ठेके के पास कुछ लोग खुले में शराब पी रहे थे श्रीकांत जाधव के साथ पुलिस फोर्स थी। जिसने ठेके के पास से सेकड़ो लोगों को हिरासत में लिया।आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार द्वारा अवैध हाथों के चलने का सवाल किया था।

आपको बता दे एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने हिसार में जवाइन करते ही। कई अहम मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की थी। जिसमें सपा सेंटर, अवैध हथे, नशे पर सख्त एक्शन से लेकर बेसहारा पशुओ से शहर मुक्त करने जैसी बातें कही।

श्रीकांत जाधव का हिसार से पुराना नाता हैं। इसका अंदाजा उनके जवाइन के वक़्त बधाई देने वाली भीड़ से लगाया जा सत्ता हैं।

हिसार के प्रथम नागरिक मेयर गौतम सरदाना से लेकर शहर की धार्मिक व सामाजिक सस्थाएं के लोगो ने उनको बधाई सवरूप बुके भेट कर वेलकम किया।
About The Author














