सड़कों पर लापरवाही व अनुशासन हीनता का खामियाजा ना केवल एक व्यक्ति, परिवार को भुगतना पडता अपितु सम्पूर्ण समाज व राष्ट्र के लिये भी यह बड़ी हानि है। सडको पर लापरवाही के कारण हर वर्ष लाखो हँसते- खेलते परिवार बर्बाद हो रहे है वही सडको पर शिष्टाचार का प्रदर्शन व यातायात के नियमों का पालन करने वाले सभ्य लोग भी लापरवाह लोगों की वजह से आज सडको पर सुरक्षित नहीं है ।
हरियाणा में हिसार के मंडल नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने सड़कों पर अनुशासनहीनता व लोगों के लापरवाह रवैये पर संज्ञान लेते हुए इस दिशा मे व्यापक सुधार करने व हिसार मंडल मे सड़कों पर शिष्टाचार व अनुशासन कायम कर पूर्ण सुरक्षित बनाने का लक्ष्य हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया है ।

उन्होने हिसार मंडल के लोगो को अवगत करवाते हुए कहा है हिसार मंडल मे सड़कों पर अब खून नही बहना चाहिये, सभी लोग इस बात का समर्थन करते है पर अब इस दिशा मे आगे बढ़ना है । उन्होंने हिसार मंडल के लोगो को इस दिशा मे सहयोग करने को कहा है व इसके लिये सर्वप्रथम अपने वाहनों के कागजात पूर्ण करवाने को कहा है व इस कार्य के लिए 10 दिन का समय दिया गया है ताकि आने वाले समय मे उन्हे किसी परेशानी का सामना ना करना पडे । उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इन्शोरेन्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पोलुशन सर्टिफिकेट, के साथ- साथ हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भी लगवाएं ।
उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों मे ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, ओवरलोड, नशे की हालत मे ड्राइविंग करना सड़क दुर्घटना के मुख्य कारक है, वही दो पहिया वाहनो बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल, कानो मे लीड लगाकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय धूम्रपान करना आदि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण है।

मोटरसाईकिल के साईलेसर से छेडछाड करके मोटरसाईकिल चलाते समय पटाखा बजाने पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा, यह सड़क नियमों की उल्लंघना के साथ-साथ सडको पर एक भद्दा प्रदर्शन है वही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण भी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि युवा अपने आप को जिम्मेदार नागरिक के रूप मे साबित करे व हर कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करे। मोटर साईकिल चलाते समय पटाखा बजाने वालो के साथ-साथ साईलेसर से छेड़छाड़ कर उसमे पटाखा फिट करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी व उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने मंडल के लोगो से अपना सम्पर्क सूत्र 8814011000 साझा करते हुए अपील की है की हिसार मंडल को अपराध मुक्त, नशा मुक्त व सडको को पूर्ण सुरक्षित बनाना है, कोई भी संदिग्ध गतिविधियों बारे, सडक जाम, अनैतिक कार्यों बारे सूचना, उपरोक्त सम्पर्क सूत्र पर उनसे सीधा संपर्क करने को कहा है ।
About The Author














