हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने रविवार को पटेल नगर, लक्ष्मी विहार और अन्य क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का आगामी एक माह में 10 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के गांव गांव और गली गली जाकर आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा की आज बीजेपी जेजेपी सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। बुजुर्गों से लेकर नौजवान तक बीजेपी सरकार में दर दर की ठोकर खाने की मजबूर हैं। बीजेपी सरकार तानाशाही फैसले जनता पर थोपने का काम कर रही है। बीजेपी की तानाशाही नीतियों से जनता में रोष है। जनता इसका सबक वोट की चोट से देगी।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा में भी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता को सुविधाएं देने का करेगी। दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम कर रही है। 2024 में हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी।

इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, जगबीर हुड्डा, गहल सिंह संधू, दीपक जैन, दलबीर किरमारा, भूपेंद्र बेनीवाल, उमेश शर्मा, संजय सतरोडिया, रविंदर श्योराण, रेणु चहल, राजेंद्र सोरखी, सीताराम और सुभाष सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
About The Author














