किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर, सरपंच आंदोलन, तलवंडी राणा के रास्ते को लेकर, किसानों का पिछला बकाया मुआवजा व पाले से बर्बाद सरसों व सब्जियों की स्पेशल गिरदावरी को लेकर 13 मार्च को हरियाणा के हिसार जाट धर्मशाला में महापंचायत की जाएगी। किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील सचिव रमेश मिरकां ने संयुक्त रुप से बताया कि महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के वित्त सचिव व पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद, किसान सभा के राष्ट्रीय उपप्रधान कामरेड इंद्रजीत सिंह, प्रांतीय प्रधान मास्टर बलबीर सिंह, प्रांतीय उपप्रधान व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार सहित अन्य वरिष्ठ नेता महापंचायत को संबोधित करेंगे।

तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने बताया कि जिस प्रकार सरकार किसान व जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों व तलवंडी राणा के निवासियों को रास्ता न देना व पुराने रास्ते को बंद करना आदि इसके लिये भी कल इस महापंचायत में महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में आज किसानों ने गांव रायपुर, शिकारपुर, सातरोड़, चिकनवास, लांधड़ी, मिर्जापुर, न्यौली, मात्रश्याम, शाहपुर, आर्य नगर, टोकस, नियाणा, अग्रोहा, कुलेरी आदि का दौरा कर लोगों को महापंचायत में पहुंचने का न्यौता दिया।
About The Author














