हरियाणा के हिसार में स्टेडियम में हरियाणा गौरव मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले के प्रथम दिन हरियाणा कृषि सम्मान, दूसरे दिन हरियाणवी गीत सम्मान तथा तीसरे दिन हरियाणा गौरव सम्मान अवार्ड देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मेले में देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

हरियाणा गौरव मेले के आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय हरियाणा गौरव मेले का आयोजन अप्रैल में होगा । बैठक में मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी, क्रॉस मीडिया के अध्यक्ष रविंद्र नारायण उपस्थित थे। उपायुक्त ने नगराधीश राजेश खोथ को मेले के प्रचार-प्रसार के दृष्टिïगत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रवेश द्वारा पर फ्लैक्स लगवाने तथा सडक़ मार्ग की मरम्मत तथा पार्किंग के लिए समुचित प्रबंध करने की हिदायत दी। मेले में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, जिनमें हांसी के पेड़े व कांजी के बड़े, गोहाना की मशहूर जलेबी, पूंडरी की मशहूर फिरनी, सहित अन्य खाद्य पदार्थों की भी
स्टालें लगाई जाएंगी। मेले में आकर्षक प्रवेश द्वार तथा सेल्फी प्वाइंट भी बनाएं जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद बृजेंद्र सिंह सहित केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। मेले का समय प्रात: 10 बजे से सायं 10 बजे तक रहेगा। मेला स्थल पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा। मेले में हिंदी आंदोलन, स्वतंत्रता सेनानियों सहित शिक्षा, खेलकूद, गायन, मेडिकल, औद्योगिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाने वाले महान विभूति को अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मशहूर पंजाबी सिंगर कप्तान लाडी, सतीश वासने, हरीश भट्ट, सौरव दीक्षित, अनुभव नाथ आदि उपस्थित थे।
About The Author














