◼️जापान के प्रधानमंत्री कुशिदा फुमियो दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुचेंगे, आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी
◼️सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा – ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म पर रचनात्मकता के नाम पर अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

◼️भारत और मालदीव ने माले में चौथे रक्षा सहयोग संवाद में रक्षा संबंधों की समीक्षा की
◼️महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नई दिल्ली में निकहत जरीन और मनीषा मौन प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️‘महिलाएं परिवार के साथ अपनी सेहत और वित्तीय स्थिति का भी ध्यान रखें’, लक्षद्वीप में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से मिलीं राष्ट्रपति
◼️15 अगस्त तक देशभर में खुल जाएंगे 1000 खेलो इंडिया केंद्र- अनुराग ठाकुर
◼️प्रधानमंत्री ने श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को उनकी जयंती पर किया नमन
◼️श्रीलंका के बैंक ने इंडियन बैंक में खोला खाता, डॉलर की जगह रुपए में हो सकेगा सीमापार लेन-देन
◼️‘मन की बात’ में आए प्रेरणादायक लोगों के कार्यों के बारे में जानें, प्रधानमंत्री की लोगों से अपील
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️भारत की तीनों सेनाओं के 19 अधिकारी श्रीलंका पहुंचे, एक हफ्ते तक करेंगे रणनीतिक अध्ययन
◼️दक्षिणी इक्वाडोर में छह दशमलव सात तीव्रता का भूकंप आया, 12 लोगों की मृत्यु हुई
◼️पेरिस में पेंशन सुधारों पर संसद में वोट न कराने के विरोध में सुरक्षाबलों- प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई

🏏खेल जगत
◼️विशाखपट्टनम में दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से हराया, तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर
◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें
🇦🇶राज्य समाचार
◼️रेल मंत्री ने जयपुर के मेंटिनेंस डिपो का दौरा किया, वंदेभारत ट्रेन के रख-रखाव का लिया जायजा
◼️पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को कोर्ट में पेश किया, 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
◼️‘अमृतकाल में विकास की ऊंचाई छूने में युवा पीढ़ी की बड़ी भूमिका’, गृहमंत्री ने नई शिक्षा नीति पर भी दिया जोर
◼️लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का राजस्थान दौरा, बूंदी में ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का जायजा लिया
◼️गंगटोक में जी-20 के स्टार्टअप-20 समूह की दूसरी बैठक संपन्न
इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे
About The Author














