हरियाणा के हिसार में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशा पर नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिरसा चुंगी हिसार से एक युवक को 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम सहित काबू किया है।

पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि सिरसा चुंगी हिसार के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो हाउसिंग बोर्ड, तिकोना पार्क के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख अचानक से बस स्टैंड हिसार की तरफ तेजी से जाने लगा। पुलिस टीम ने जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव लोहावट, जोधपुर, राजस्थान निवासी पूना राम (38 वर्ष) बताया। नियमनुसार राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह, जीवीएस चौधरीवास की मोजुदगी में तलाशी लेने पर पूना राम के बैग से एक पॉलिथिन की थैली में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर कुल 8 किलोग्राम 230 ग्राम हुआ। बरामद 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम को कब्जा पुलिस लेकर पूना राम के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पूना राम हाउसिंग बोर्ड हिसार में तिकोना पार्क पास अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। जिसे पुलिस ने काबू किया। पूना राम, इसका भाई बुधराम व एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेपनी में अफ़ीम छुपा कर लोहावट, राजस्थान से लेकर आए थे। बुधराम ने पूना राम को कहा कि वह तिकोना पार्क के पास अफीम लेकर खड़ा रहे, कोई लेने आएगा तो इसे दे देना। पूना राम वहा ग्राहक के इंतजार में खड़ा था। पूना राम 5 वी कक्षा तक पढ़ा लिखा है। महोदय ने बताया कि बुधराम इस बरामद अफीम को अपने भाई सुनील के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में छुपाकर झारखंड से लोहावट, राजस्थान लेकर आया था और लोहावट से हिसार लेकर आए। पूना राम पहले भी 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ राजस्थान में पकड़ा जा चुका है। बुधराम पर भी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग अंकित है जिनमे अभी वह फरार चल रहा है। आरोपी पूना राम को आज पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
About The Author














